
– कलेक्टर विश्वकर्मा ने महलपुरपाठा का भ्रमण कर आयोजन स्थल तथा तैयारियों का लिया जायजा
रायसेन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में रायसेन जिले के गैरतगंज के ग्राम महलपुरपाठा स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में ‘श्रीकृष्ण पर्व’- “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव” का आयोजन 16 अगस्त को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा गुरुवार को ग्राम महलपुरपाठा पहुंचकर ‘श्रीकृष्ण पर्व’- “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव” आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों की जानकारी ली गई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आयोजन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, एसडीएम गैरतगंज, जनपद सीईओ तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को ग्राम महलपुरपाठा स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में आयोजित ‘श्रीकृष्ण पर्व’- “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव” में कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण केंद्रित भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में सागर के कडोरी प्रजापति एवं ग्रुप द्वारा बधाई एवं बरेदी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात भोपाल की वाणी राव एवं साथी कलाकारों का भक्ति गायन होगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
