Madhya Pradesh

इंदौर संभाग की पहल पर अब पूरे मध्य प्रदेश में आयोजित होंगे चिकित्सा जांच शिविर

संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक

– सोनोग्राफी मशीन सहित अन्य व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएगी

इंदौर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर इंदौर संभाग में प्रारम्भ हुए संभागस्तरीय चिकित्सा जांच शिविरों को प्रदेश स्तर से सराहना मिल रही है। ऐसे शिविरों को इस वर्ष भी क्रियान्वित किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को सम्भागायुक्त दीपक सिंह ने निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें 23 अगस्त से पुनः प्रारम्भ हो रहे स्वास्थ्य जांच शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही गत वर्ष हुए शिविरों में परिलक्षित हुई कमियों को दूर करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया।

शिविरों की तैयारी के सम्बंध सम्भागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा शीघ्र ही विभाग को इस तरह के शिविर आयोजित किये जाने निर्देश जारी होने वाले है। इंदौर संभाग में प्रारम्भ हुए शिविरों की तरह की अब इसे राज्य शासन द्वारा प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रही है। बैठक में संयुक्त आयुक्त डी.एस. रणदा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. शॉजी जोसफ, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. पूर्णिमा गडरिया, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हसानी, शासकीय नेत्ररोग चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा, आयुष विभाग की संयुक्त संचालक डॉ. मीना भायल, सेम्स के प्रबंधक राजीव सिंह सहित विभिन्न शासकीय और अशासकीय के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने निजी अस्पताल प्रबंधन से अपेक्षा की है कि आगामी 23 अगस्त से 30 नवम्बर तक संभाग के सभी जिलों के सुदूर अंचलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन स्वास्थ्य शिविरों में आधुनिक मशीनों से चिह्नित मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांचे जैसे – डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, नेत्र रोग, दंत रोग आदि बीमारियों की जांच की जायेगी, उसके बाद उनका इलाज किया जायेगा। पिछले वर्ष सोनोग्राफी के लिए महिलाओं सहित अन्य जांच के लिए लंबी लाइन लग रही थी। इसलिए इस बार सोनोग्राफी मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही अन्य सम्बधित डॉक्टरर्स भी उपलब्ध कराएंगे। स्वास्थ्य शिविर में संभाग के सभी शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक विशेषज्ञ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा होम्योपैथी और आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सकों की सेवाएं ली जायेगी। बैठक में बताया गया कि पिछली वर्ष भी संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की जांच के साथ उनका बेहतर इलाज किया था। साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाईयां और चिकित्सा परामर्श भी उपलब्ध कराया गया था।

बैठक में संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गत वर्ष आयोजित संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर के उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए। इस बार भी सभी स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, इसके लिए हमें अभी से पूर्व तैयारियां कर लेना चाहिए। आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहले ग्रामीण अंचलों में जाकर बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया जाए और उसकी सूची बनाकर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। विशेषकर मशीनों की संख्या बढ़ाई जाये, जिसमें सोनोग्राफी मशीन, मेमोग्राफी, ईसीजी मशीनें आदि शामिल है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top