RAJASTHAN

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश में जश्न का माहौल : नीरजा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश में जश्न का माहौल : नीरजा

धौलपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कार्यक्रम हर-घर तिरंगा अभियान के तहत गुरूवार को जिले के राजाखेडा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा की विधिवत शुरुआत राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मनिया से शुरू हुई। जिसके बाद तिरंगा रैली मांगरोल एवं मरैना होते हुए राजाखेड़ा पहुंची।

इस मौके पर भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में आजादी के अमृत काल को धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी देश में जश्न का माहौल है। आज हमारा भारत सुरक्षित हाथों में है। इसलिए आज हम आजादी के पर्व को वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मना रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर राजावत ने कहा कि सेना ने आपरेशन सिन्दूर के माध्यम से पडौसी देश को करारा जबाब दिया है। आज पूरे देश में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार हो रहा है। तिरंगा रैली में पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विशम्बर दयाल शर्मा, जिला महामंत्री मदन लाल कोली, तिरंगा यात्रा सह संयोजक जयवीर पोसवाल,केदार पोसवाल,बनवारी सिसोदिया,किरोड़ी जाटव,सत्यम गुप्ता,कुंवर सिंह एवं मुकेश हनुमानपुरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top