हमीरपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में वीरवार को बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन 65 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। दूसरे दिन एसटी मुख्य श्रेणी, उपश्रेणी, ईडब्ल्यूएस सहित अन्य सामान्य वर्ग की उप श्रेणियों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई, उन्हें 20 अगस्त तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। आगामी 18 अगस्त को सामान्य श्रेणी, ऑल इंडिया कोटा और बेटी है अनमोल के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रस्तावित है।
तकनीकी विवि के विद्यार्थियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस विद्यार्थियों ने मनाया। इस मौके पर तकनीकी विवि के विद्यार्थियों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर एक-दूसरे और प्राध्यापकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वहीं, हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों को तिरंगे वितरित किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
