

चंपावत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुवार को देवकी देवी पत्नी प्रमोद मिश्रा पीलीभीत की मूल निवासी और वर्तमान में खेतखेड़ा में निवासरत उम्र 45 वर्ष बकरी चराते समय शारदा नदी के तेज बहाव में बह गईं।
सूचना प्राप्त होने पर उप-जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व किया। महिला की तलाश के लिए एसडीआरएफ,एनडीआरफ,राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें लगाई गई हैं।
प्रशासन ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि भारी वर्षा के दौरान नदी और नालों के पास न जाएं तथा सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
