
लातेहार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के भंडार चौक के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से स्कूल से वापस अपने घर लौट रही स्कूली बच्ची की मौत हो गई । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देवंती कुमारी ((16) वर्ष पिता नारायण सिंह ,ग्राम बिदिर थाना हेरहंज निवासी प्लस टू उच्च विद्यालय हेरहंज में 10 वीं की छात्रा थी। वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से अपने घर बिदिर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दिया।
इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल बच्ची को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने घायल बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर हेरहंज थाना एसआई सुबोध कुमार सिंह दलबल के साथ बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया। वहीं मृत बच्ची के शव को हेरहंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
