
कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे पर चढ़कर और काला पानी की सजा भुगतकर देश को आज़ादी दिलाई, लेकिन आज वही बंगाल और बंगाल वासियों को विभिन्न हिस्सों में विद्वेष का सामना करना पड़ रहा है।
ममता बनर्जी ने गुरुवार शाम ट्वीट कर कहा कि देशमातृका (मातृभूमि) को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हर बार की तरह इस बार भी हम मध्यरात्रि में स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे और अपने पूर्वजों के बलिदान को याद करेंगे। स्वतंत्रता आंदोलन में बंगाल के क्रांतिकारी सबसे आगे थे, जिन्होंने फांसी के फंदे को गले लगाया और अंदमान की जेलें भोगीं।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आज बंगाल वासियों को अलग-अलग बहानों से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशविभाजन की पीड़ा झेल चुके बंगाल वासियों पर अब वोटर लिस्ट संशोधन के नाम पर हमला किया जा रहा है और उन्हें संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की कोशिश हो रही है। इस माहौल में इस स्वतंत्रता दिवस का महत्व और बढ़ गया है।
ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे उन ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं जो देश की आज़ादी और नागरिकों की गरिमा को कमजोर करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए जीवन बलिदान किया, उन्हें नमन और जो देश की रक्षा में शहीद हुए, उन्हें भी सलाम। जय हिंद! वंदे मातरम्! जय बांग्ला!
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
