Haryana

जींद : स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अब होगा नई अनाज मंडी में

समारोह स्थल का जायजा लेते हुए डीसी व अन्य अधिकारी।

जींद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । तेज बरसात के मौसम के चलते पुलिस लाइन में आयोजित होने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह अब शुक्रवार को नई अनाज मंडी में होगा। इस समारोह में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगी। इससे पहले सांसद गोहाना रोड स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गुरूवार को रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल का दौरा करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के बाद समारोह स्थल पर पहुंचेंगी ध्वजारोहण के बाद परेड़ का निरीक्षण होगा। उसके उपरांत मुख्य अतिथि जिलावासियों को अपना संदेश देंगी। समारोह में पुलिस तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा तैयार किए गए पीटी शो, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी होगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top