
हिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सेल की ओर से एंटी रैगिंग विषय पर पोस्टर बनाओ व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एंटी रैगिंग कमेटी प्रभारी डॉ. नीलम दहिया ने की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आठ छात्राओं ने तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में 14 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में विपिन बब्बर, डॉ. अनीता तनेजा और हिना पाहुजा शामिल रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरन ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंशु ने द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरन ने प्रथम, मेघा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने द्वितीय तथा अंजू रानी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य प्रो. सतबीर सिंह सांगा ने गुरुवार काे छात्राओं को संबोधित करते हुए रैगिंग के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य डॉ. नीलम कुमारी, डॉक्टर शशिकला यादव तथा अमित बंसल उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
