पानीपत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत में घरौंडा रेलवे फाटक के पास मां-बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों के मुताबिक, बेटी का सिर धड़ से अलग पड़ा था, जबकि मां के शरीर के कई हिस्से रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े थे। जिसकी सूचना तुंरत जीआरपी को दी गई सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
मृतका मां-बेटी की पहचान 42 वर्षीय कमलेश और उसकी 20 वर्षीय बेटी काजल के रूप में हुई। पुलिस तहकीकात में सामने आया कि घटना से पहले दोनों मां-बेटी में झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के बाद दोनों यहां पहुंची थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जीआरपी के मुताबिक, मृतक महिला कमलेश और उसकी बेटी काजल घरौंडा की रहने वाली थी।
यह हादसा बुधवार देर रात काे हुआ। लोगों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया। दोनों के पास कोई कोई आईडी नहीं मिली, जिनसे उनकी शिनाख्त हो सके। लोगों के अनुसार पहले लड़की भागती हुई आई और ट्रेन की पटरियों पर लेट गई। इसी दौरान जम्मू मेल आई और उसके ऊपर से उतर गई। इसी दौरान पीछे से भागती हुई महिला भी ट्रेन की चपेट में आई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त घर में कोई नहीं था । महिला कमलेश का पति बाहर गया हुआ था। इसके अलावा दो बेटे भी हैं, जो मां-बेटी में हुए झगड़े के वक्त घर पर नहीं थे। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है कि मां-बेटी के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, जिसमें दोनों की मौत हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात मां-बेटी द्वारा जम्मू मेल ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी। दोनों में क्या बात हुई, अभी इसकी जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
