
औरैया, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” की नीति के तहत बीते दिनाें उत्तर प्रदेश के औरैया
जनपद में आई बाढ़ प्रभावित इलाकों में व्यापक राहत कार्य चलाए गए। तेजी से चलाए अभियान से 1,648 प्रभावित परिवारों की जानमाल काे
बचाते हुए बाढ़ग्रस्त इलाकाें में जनजीवन काे पटरी पर लाया गया। यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बाढ़ प्रभाविताें के लिए
चलाई राहत टीमाें और कार्याें काे लेकर गुरुवार काे दी।
डीएम ने बताया कि यमुना, चम्बल, सिंध नदी में जलस्तर बढ़ने से जिले की तहसील औरैया के तीन राजस्व ग्राम क्योंटरा, अस्ता, मई व मई का मजरा नौरी और तहसील अजीतमल के नाै राजस्व ग्राम गौहानी कलां, सिकरोड़ी, जुहीखां, बड़े़रा, सिमार, गूंज, फरिहा, बीझलपुर, असेवा तथा असेवटा व मजरा रामपुर प्रताप सिंह के कुल 1,648 परिवार बाढ़ प्रभावित हुए हैं। इनमें तहसील औरैया के 550 और अजीतमल के 1,098 परिवार शामिल हैं।
इन प्रभावित क्षेत्राें का सीएम योगी आदित्यनाथ, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (महिला कल्याण) प्रतिभा शुक्ला, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के साथ उनके निर्देशन में जिला प्रशासन की टीमें लगी और उन्हाेंने स्वयं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों की समस्याएं सुनते हुए
सहायता का भरोसा दिया।
उन्हाेंने बताया कि राहत और बचाव कार्य कुल 43 नावें (औरैया में 16, अजीतमल में 27) लगाई गईं। इस दाैरान नाै बाढ़ चौकियां व 24×7 कंट्रोल रूम संचालित हुए। 52,255 लंच पैकेट और 1,648 राशन किट (28 आइटम सहित) वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 15 मेडिकल टीमें लगाकर 83,379 क्लोरीन टैबलेट, 25,714 ओआरएस पैकेट, एंटी स्नेक वेनम व एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई। पशुपालन विभाग ने 23 पशु चिकित्सा शिविर लगाकर 5,078 पशुओं का टीकाकरण व 398 का उपचार किया और पशुधन की कोई हानि नहीं हुई।
बाढ़ के बाद सफाई, सिल्ट निकासी, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी-लार्वा छिड़काव कराया गया। 715 किसानों को 13 लाख 32,833 रुपये की कृषि अनुदान राशि बैंक खातों में भेजी गई है और शेष को शीघ्र सहायता दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बाढ़ पीड़ित बिना मदद के न रहे और सभी को योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
