
-पतंजलि ऋषिकुल में उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
प्रयागराज, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पतंजलि ऋषिकुल में आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय का सम्पूर्ण वातावरण भक्ति से सराबोर था। श्रीकृष्ण, राधा और ग्वाल बाल के परिधानों में सजे बच्चे अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक लग रहे थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने श्रीकृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण सम्पूर्णता के प्रतीक हैं, उनका जीवन दर्शाता है कि सम्पूर्ण सृष्टि सम्बंधों पर आधारित है। कृष्ण गुरु एवं सखा दोनों ही हैं। वे अपनी लीलाओं एवं गीता के उद्घोष द्वारा कर्मयोग, राजयोग, भक्तियोग तथा ज्ञानयोग के माध्यम से हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं।
विद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णा गुप्ता ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि प्रत्येक बच्चे में श्रीकृष्ण छिपे हुए हैं। हर बच्चा कृष्ण जैसा ही प्रतिभावान एवं नटखट होता है। शिक्षक तथा अभिभावक दोनों मिलकर ही बच्चे के सर्वांगीण विकास हेतु एक सकारात्मक एवं सृजनात्मक वातावरण निर्मित कर सकते हैं।
विद्यालय की निदेशिका रेखा बैद एवं सचिव यशोवर्धन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि श्रीकृष्ण यह संदेश देते हैं कि हमें आकांक्षामुक्त होकर अपने कर्तव्यों का हर परिस्थिति में भली प्रकार निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान नन्हें बाल कलाकारों ने श्रीकृष्ण के जन्म एवं उनकी लीलाओं को लघुनाटिका, नृत्य एवं गीतों के माध्यम से अत्यन्त सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों के सजीव प्रस्तुतिकरण ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर पतंजलि ऋषिकुल के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णा गुप्ता, विद्यालय निदेशिका रेखा बैद, ऋषिकुल के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह, अभिभावकगण एवं शिक्षक वृंद उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
