Uttar Pradesh

सीताकुंड धाम पर ललही छठ व्रत पर सैकड़ों माताओं ने की पूजा

छठ पूजा करती  माताएं
छठ पूजा करती माताएं

सुलतानपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के सीताकुंड धाम पर भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर पर सैकड़ों माताओं ने परम्परागत आस्था के साथ ललही छठ व्रत का पूजन किया। प्रातःकाल से ही व्रतधारी महिलाएं सिर पर पूजा की टोकरी, कलश, दीप, सात तरह के अनाज, फल-फूल और लाल वस्त्र सजाकर गाजे-बाजे के साथ धाम पहुँचीं।

गुरूवार की सुबह पूजन स्थल पर भैंस के गोबर व गेरू से छठ माता का चित्र अंकित किया गया। हल-मूसल एवं किसान के प्रतीकों की स्थापना की गई। भैंस के दूध से बने दही, महुआ, भुना चना व पलाश पत्तों पर चढ़ावे के साथ माताओं ने संतान की दीर्घायु, परिवार की सुख-समृद्धि और रोग-निवारण की कामना से व्रत-संकल्प लिया। लोकगीतों और छठ माता के सोहर-भजन से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। कथा-वाचन एवं आरती के उपरांत प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पण कर व्रत पूर्ण हुआ। इस अवसर पर गोमती मित्र मण्डल के मदन सिंह, राजेंद्र शर्मा, रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, आलोक तिवारी, मुन्ना सोनी, राकेश सिंह दद्दू, रामु सोनी, राज मिश्रा, अभय मिश्रा लगातार व्यवस्था बनाये रखने को सक्रिय रहे।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top