
जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर में एक अनोखी क्रिकेट टूर्नामेंट ‘ईएपीएल – द इवेंट इंडस्ट्री एंड आर्टिस्ट प्रीमियर लीग’ 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।
आयोजक यश माहेश्वरी ने कहा कि इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट 18 से 20 अगस्त 2025 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। ट्रॉफी लॉन्चिंग पार्टी में इवेंट इंडस्ट्री के कई दिग्गज जैसे इवेंट गुरु, अरशद हुसैन फोरम के प्रेसिडेंट मोहित महेश्वरी, वाइस प्रेसिडेंट हितेंद्र शर्मा, ट्रेजरार विनीत जैन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं – जिसमें जयपुर फेलकस, पुणे पैंथर्स, दिल्ली रैपर, रांची हंटर्स, कोटा वूल्व्स, अजमेर नाइट्स, अहमदाबाद बुल्स और मुंबई निंजाज़ शामिल है। इस टेनिस बॉल टूर्नामेंट में हर टीम के अंदर 7 मेल और 1 फीमेल खिलाड़ी खेलेंगे और इस 8 ओवर के इन मुकाबलों में शार्ट बाउंड्री के साथ रोमांस का स्तर अलग ही होगा। ट्रॉफी विमोचन कार्यक्रम को शाम सूफी इमरान के लाइव बैंड के साथ सेलिब्रेशन, नेटवर्किंग और क्रिकेट स्पिरिट के नाम समर्पित रही।
—————
(Udaipur Kiran)
