RAJASTHAN

उत्तर पश्चिम रेलवे : जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर काे आकर्षक रोशनी से सजाया

महाप्रबन्धक अमिताभ करेंगे उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण

जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे 15 अगस्त, 2025 को प्रातः नौ बजे उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय, जगतपुरा, जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सलामी दी जायेगी एवं महाप्रबंधक द्वारा रेलकर्मियों के नाम संदेश भी पढा जायेगा।

इसी क्रम में सायः 5.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैण्ड के द्वारा पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल, जयपुर पर देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति दी जायेगी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर आदि प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। रोशनी से जगमगाते रेलवे स्टेशन और रेलवे कार्यालय भवन आकर्षक लगने के साथ-साथ देशवासियों एवं रेलयात्रियों में देशभक्ति की भावना का संचार कर रहे है।

————–

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top