
जोधपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन द्वारा रामदेवरा मेला में जातरुओं की आवागमन सुविधा को ध्यान में रखते तीसरी मेला स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन चलाई जाएगी।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04865 भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 22 अगस्त से सात सितंबर तक प्रतिदिन (17 ट्रिप) प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 04866 रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल 22 अगस्त से सात सितंबर तक (17 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर दो बजे रवाना होकर सायं 5.45 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। ट्रेन आवागमन में जोधपुर, राइका बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में डेमू रैक के कुल 9 डिब्बे होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
