
मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी की मशहूर शैक्षणिक संस्था सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महाजन बाजार मंडी में प्री-प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा जन्माष्टमी उत्सव बहुत ही हर्षाल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चे राधा-कृष्ण, नंद-यशोद्धा व गोप-गोपियों की पोशाकें धारण करके आए थे। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष रजनी गोयल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर प्रबंध समिति की कोषाध्यक्ष स्नेह लता चोपड़ा मौजूद रही। कृष्ण भजन पर नर्सरी कक्षा के नन्हें-मुन्नों ने नृत्य प्रस्तुत करके आत्मविभोर कर दिया।
इस उपलक्ष पर एकल नृत्य प्रतियोगिता व वैदिक मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एकल नृत्य प्रतियोगिता में एल.के.जी.-अ से प्रथम स्थान पर प्रिषा, द्वितीय स्थान पर दिव्यॉंष, तृतीय स्थान पर पलक रही। कक्षा एल.के.जी.-ब से प्रथम स्थान पर रायमा सोनी, द्वितीय स्थान पर दक्षित, तृतीय स्थान आरोही ने प्राप्त किया। वैदिक मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता में यु.के.जी.-अ कक्षा की अनायषा शर्मा प्रथम स्थान, माणिक ठाकुर द्वितीय स्थान, यु.के.जी.-ब कक्षा की गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डा. उमेश मंडयाल ने बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियों, भक्ति रस भरे गीतों व कार्यक्रमों की सराहना की व बच्चों को प्रोत्साहित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
