

सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर ध्यान दें हरियाणा सरकार : अनिल गोरछी
हिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के राज्य कमेटी
सदस्य व हिसार ब्लॉक-2 सचिव अनिल गोरछी ने मांग की है कि सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों
की हालत पर ध्यान दें। उन्होंने अपने गांव गोरछी के लड़कियों के सरकारी स्कूल का मुद्दा
उठाते हुए कहा कि लड़कियों के सरकारी स्कूल में कई कमरों में छत से सरिया निकला हुआ
है ओर बिल्डिंग कंडम हो चुकी है। पीछे जो नई बिल्डिंग बनाई गई थी उसकी तो ओर भी ज्यादा
कंडीशन खराब है।
अनिल गोरछी ने गुरुवार काे बताया कि यहां एक कमरे में दो-दो कक्षाएं लगाई जा रही है। हम
बार बार सरकार से स्मार्ट शिक्षा ओर स्मार्ट चिकित्सा की मांग कर रहे है लेकिन सरकार
के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार मंदिर और अपने कार्यालय बनाने में व्यस्त
है। रैलियों में सरकारी बसों और सरकारी पैसों को व्यर्थ खराब किया जा रहा है। सरकार
ने बीपीएल कार्ड बना दिया और 2100 रुपये हर महीने महिलाओं को सम्मान देने की बात की
जा रही है जो जनता को अपाहिज बनाने जैसा है।
सरकार हमारी ओर फ्री का टुकड़ा फेंक कर
हमारे बच्चों का भविष्य खराब कर रही है। अनिल गोरछी ने कहा कि सरकार के विधायक ओर मंत्री
स्कूलों की तरफ ध्यान दें और कंडम हुई स्कूल की बिल्डिंगों को जल्द से जल्द अधिकारियों
को भेजकर ठीक करवाने का काम करें ताकि बच्चों के सिर से खतरा टल सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
