
गुवाहाटी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । संकटकालीन स्थिति के लिए मुख्यमंत्री विशेष सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक पाने वालों के नामों का गुरुवार काे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर औपचारिक रूप से ऐलान किया गया। असम पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि 9 पुलिस कर्मियों को संकटकालीन स्थिति के लिए मुख्यमंत्री विशेष सेवा पदक तथा 35 पुलिसकर्मियों के नाम उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक के लिए घोषित किया गया है।
संकटकालीन स्थिति के लिए मुख्यमंत्री विशेष सेवा पदक पाने वालों में इंद्राणी बरुवा, डीआइजी; राजेन सिंह, एसएसपी; नबनीत महंत, एसएसपी; पार्थ प्रोतिम दास, एसएसपी; मयंक कुमार, एसएसपी; विकु एल. अचुमी, एसडीपीओ; स्टेशन अधिकारी प्रशांत पेगु, एफ एंड ईएस; नाविक गुना मणि रे, डीईएफ; आपातकालीन बचावकर्ता दिबाकर सैकिया, एफ एंड ईएस।
उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक पाने वालों में मुख्य रूप से विवेक राज सिंह, आईजीपी; बेदांत माधव राजखोवा, एसएसपी; मुसलेह उद्दीन अहमद, कमांडेंट प्रथम एपीबीएन; लोंग्निट तेरांग, एआईजी; अक्षत गर्ग, एसएसपी; सर्मिष्ठा बरुवा, एआईजी; आशिफ अहमद, एसपी; मोरमी दास, एएसपी; मोइत्रयी डेका, एडीसीपी; अनुराग शर्मा, एडीसीपी; दिनेश प्रताप सिंह राठौड़, प्रभारी; इंस्पेक्टर (यूबी) कृष्णु पाठक; इंस्पेक्टर (यूबी) बीजू शर्मा; इंस्पेक्टर (यूबी) जितेन दास; इंस्पेक्टर (एबी) पंकज कुमार भट्टाचार्य, इंस्पेक्टर (एबी) दिलीप कुमार बैश्य; डब्ल्यू/इंस्पेक्टर (यूबी) लेखिका महंत; इंस्पेक्टर (यूबी) शंकर ज्योति नाथ; इंस्पेक्टर (यूबी) लटुक दास; इंस्पेक्टर (यूबी) भास्कर बेजबरुवा; इंस्पेक्टर (बी) ईएक्स एस स्वपन कुमार दास; एसआई (यूबी) पोलाश बोरा; एसआई (यूबी) विश्वज्योति दोवारी; डब्ल्यूएसआई (यूबी) मामोनी कुमारी; डब्ल्यूएसआई (पी) रुनुमी हैंडिक; एएसआई (यूबी) बिनोद कुमार नाथ; एएसआई (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी) प्रांजल बोरा; एएसआई (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी) राजेश साहा; एलएनके (एबी) प्रांजल प्रतिम बोरा; एलएनके (एबी) 580 जितेश कुमार सिंह; राहुल दोलोई; हरखजीत रे; एबीसी 183 अनुज कुमार गोगोई; यूबीसी 1032 दीपज्योति लुंगथुलु; डब्ल्यूपीसी (यूबी) पूर्णिमा रॉय के नाम शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
