CRIME

सिरसा: विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी का आरोपी जींद से गिरफ्तार

सिरसा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने के मामले में एक आरोपी को जींद से गिरफ्तार कर लिया है। नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी राजकुमार ने गुरुवार को बताया कि अमित कुमार निवासी गिगोरानी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता अमित ने बताया कि उसके रिश्तेदार सुभाष पुत्र महावीर, सीमा पत्नी महावीर निवासी गांव नथौर, राकेश पुत्र बलवंत, सुनीता पत्नी राकेश व प्रमोद पुत्र राकेश निवासी खारिया व परिचितों को मलेशिया और फिर सिंगापुर में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर करीब 11 लाख रुपये की ठगी की। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने विभिन्न बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से रुपये वसूलने के बाद उसे मलेशिया भेजा, जहां मेडिकल और वीजा प्रक्रिया के नाम पर समय बिताया गया, लेकिन न नौकरी मिली और न ही वीजा। बाद में उसे भारत वापस भेज दिया गया और इसके बाद बार-बार फ्लाइट व वीजा का बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे। जांच के दौरान पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी प्रमोद को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा गया, जिसके कब्जे से नकदी और पासपोर्ट बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी नवीन निवासी जींद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से दस हजार रुपये की राशि भी बरामद की गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को सात पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चाडीवाल निवासी अमनदीप व रविदत्त के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान कैरांवाली बस अड्डा पहुंची, जहां गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक कार सवार ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मोडऩे की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को काबू किया। तलाशी के दौरान गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top