HimachalPradesh

संस्कृत महाविद्यालय में आजादी महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

संस्कृत महाविद्यालय में आजादी महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान।

मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में प्राचार्य डॉ. खुशवंत सिंह की अध्यक्षता में आजादी महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. खुशवंत सिंह ने भारत की आजादी, राष्ट्रध्वज के महत्व तथा स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे देश के इतिहास, संस्कृति और विरासत को गहराई से जानें तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा भारत की स्वतंत्रता से जुड़े विभिन्न ऐतिहासिक प्रसंगों और प्रेरणादायक घटनाओं पर वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग 595 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top