HimachalPradesh

भारत विभाजन की त्रासदी हमें सामाजिक सौहार्द और अखंडता का संदेश देती है : आचार्य ललित कुमार अवस्थी

भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम के दौरान।

मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के इतिहास के सबसे दर्दनाक अध्याय 1947 के विभाजन की स्मृति में आज सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यतिथि आचार्य ललित कुमार अवस्थी कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाजन के दौरान करोड़ों लोग अपने घर-बार छोड़ने को विवश हुए और लाखों ने अपनी जान गंवाई।

उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक अवसर हमें केवल अतीत की स्मृति ही नहीं दिलाते बल्कि वर्तमान में सामाजिक एकता और भविष्य में राष्ट्रीय अखंडता के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विभाजन की पीड़ा, उससे जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों और उसके परिणामस्वरूप उत्पन्न सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों को स्मरण करना था। उन्होंने इस अबसर पर विभाजन की घटनाओं को दर्शाने वाले ऐतिहासिक छायाचित्र, मानचित्र और दस्तावेज़ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

कार्यक्रम संयोजक एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने विभाजन के कारणों, परिणामों और उससे मिलने वाले सबकों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के बिना राष्ट्र की प्रगति अधूरी है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को यह समझना आवश्यक है कि सांप्रदायिकता और विभाजनकारी सोच किस प्रकार राष्ट्र की एकता के लिए खतरा बन सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top