Haryana

गुरुग्राम: निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से लोगों में हड़कंप

निर्माणाधीन इमारत की गिरी हुई दीवार।

-जिला प्रशासन ने 10 बिल्डिंगों को खाली कराया400 से अधिक लोग सुरक्षित बाहर निकाले

गुरुग्राम, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बादशाहपुर क्षेत्र के नीलकंठ एन्क्लेव में गुरुवार को अचानक निर्माणाधीन भवन की दीवार ढह गई। दीवार ढहने से लोगों में हड़कंप मच गया और साथ ही आसपास की इमारतों में भी दरारें आ गई। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसडीएम बादशाहपुर संजीव कुमार ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए 10 बिल्डिंग खाली करवाई गई हैं, जिनमें से 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

शुरूआती जांच में दीवार गिरने से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। वहीं लोगों का कहना है कि दीवार गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग डर के कारण बाहर निकल आए और लोगों में दहशत फैल गई।

पुलिस प्रशासन ने आसपास की प्रभावित इमारतों को खाली कराने के आदेश दिए ताकि कोई अनहोनी घटना से बचा जा सके। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए लोगों को घरों से बाहर निकालना जरूरी था। उन्होंने कहा कि जिन प्रभावित लोगों को घरों से बाहर निकाला है उनके रहने लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की जा रही है। निर्माणाधीन बिल्डिंग के ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है।

एसडीएम बादशाहपुर संजीव कुमार ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि नीलकंड एन्क्लेव के कुछ घरों में दरार आ गई हैं। उन्होंने कहा कि वे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दीवार गिरने से मकानों में खतरा है इसलिए प्रशासन ने सभी घर खाली करवा लिए हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top