
गुरुग्राम, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के सेक्टर-51 परिसर में गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को मजबूत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर से हुई, जहां कुलपति प्रो. संजय कौशिक और कुलसचिव प्रो. संजय अरोड़ा ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मियों, विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तिरंगा यात्रा में प्रतिभागियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि तिरंगा यात्रा युवा पीढ़ी में देश भक्ति की भावना जगाने का एक सशक्त माध्यम है। इस यात्रा को राष्ट्र के प्रति समर्पण, गौरव और एकता का प्रतीक बताया। कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने सभी छात्रों और संकाय सदस्यों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति ने डॉ. रेनू चौधरी और डॉ. कपिल सहित एनएसएस की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए शुभकामनायें दीं।
(Udaipur Kiran)
