
-गुरुग्राम में मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे ध्वजाराेहण
गुरुग्राम, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस भी अलर्ट है। गुरुग्राम पुलिस ने भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं अन्य वाहनों को भी सघन्य जांच के बाद दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस ने भारी वाहनों के लिए केएमपी एक्सप्रेस वे के रास्ते डायवर्ट कर दिया है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कोई चूक ना रहे इसके लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
गुरुवार को डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि शहर में संवेदनशील स्थानों, मॉल्स, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्थ को अभेद्य बनाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस ने गुरुग्राम में लगभग 4500 जवानों को तैनात किया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। दिल्ली, गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी है। कई जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस वाहनों के कागजात, ड्राइवर की पहचान और सामान की भी जांच कर रही है।
गुरुग्राम डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने जनता से भी जांच में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि कहीं भी नजर आती है तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने यात्रियों को भी सलाह दी है कि अपने वाहनों के दस्तावेज पूरा रखें। डा. अर्पित जैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं इसलिए जनता पुलिस का पूरा सहयोग करे।
(Udaipur Kiran)
