CRIME

शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 20 लाख ठगी, रिपोर्ट दर्ज

साइबर अपराध थाना नोएडा

नोएडा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगाें ने पीड़ित से 20 लाख से अधिक की रकम धोखाधड़ी कर हड़प ली। इस सम्बंध में पीड़ित ने नोएडा के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव ने गुरुवार काे बताया कि महागुन माईवुड सोसाइटी नोएडा एक्सटेंश निवासी अशोक कुमार झा ने बुधवार की रात को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रोफेसर नितिन कामत नाम का व्यक्ति उनसे मिला। उसने कहा कि वे लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए ट्रेनिंग देते हैं। इसके बाद इन लोगों ने पीड़ित को एक ग्रुप से जोड़ा और शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी। धीरे-धीरे आरोपियों ने पीड़ित से 20 लाख 7 हजार 869 रुपये अपने खाते में डलवा लिए। उन्हें ऐप पर अपनी रकम बढ़ती दिखाई दी। लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपिताें ने उनसे टैक्स के नाम पर और रकम जमा करने की बात कही। इस पर उन्हें शक हुआ तथा रुपये देने से मना कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने उन्हें ग्रुप से निकाल दिया। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top