RAJASTHAN

वरुण सप्तमी शुक्रवार को : स्वतंत्रता दिवस थीम पर सजेगी विशेष झांकी

jodhpur

जोधपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरोड़ा खत्री समाज का मुख्य पर्व वरूण सप्तमी शुक्रवार को भादवा बदी सप्तमी को जोधपुरी अरोड़ा खत्री समाज न्यास, रघुनाथजी श्रीदरियावजी मंदिर खाण्डा फलसा में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रोशनी व विशेष फूलमंडली से सजाया गया है।

समाज के अध्यक्ष जयप्रकाश लखाणी ने बताया कि वरुण सप्तमी पर्व इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन पड़ रहा है, जिससे यह आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा और राष्ट्रीय भावना का अद्भुत संगम बनेगा। समाज के सभी बंधु अपने-अपने घरों में इष्टदेव वरुण भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे और परंपरा अनुसार ठंडा भोजन ग्रहण करेंगे। मंदिर प्रभारी राम दास छाबड़ा एवं नारायण छाबड़ा ने बताया कि इस वर्ष मंदिर को फूलमंडली और रोशनी से भव्य रूप से सजाया जाएगा तथा स्वतंत्रता दिवस थीम पर विशेष झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

मंदिर में पारंपरिक आरती और ध्वजारोहण के बाद श्री वरुण बाल भारती विद्यालय खांडा फलसा में ठंडाई प्रसादी का आयोजन होगा। दोपहर में मंडोर उद्यान में समाज बंधुओं और उनके परिवारों के लिए स्नेह मिलन एवं टिफिन गोठ का आयोजन होगा। न्यास मंत्री अभिषेक हवेजा ने बताया कि समाज की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर झारी यात्रा में शामिल होंगी, जो मंदिर से कुमारिया कुएं तक जाएगी और जल पूजन के बाद शोभायात्रा के रूप में वापसी होगी।

न्यास कोषाध्यक्ष अशोक सजिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जोधपुरी अरोड़ा खत्री नवयुवक सेवा समिति के तत्वावधान में 15 अगस्त को न्याती नोहरा, खांडा फलसा में 25वां रक्तदान शिविर आयोजित होगा। समिति सचिव परमानंद लखाणी ने बताया कि पिछले वर्ष 101 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था, जबकि इस वर्ष लक्ष्य 121 यूनिट का रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top