Bihar

निकाला गया बिहपुर विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा सह बाईक जुलूस

तिरंगा यात्रा में शामिल विधायक और अन्य

भागलपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र की नेतृत्व में गुरुवार को बिहपुर प्रखंड के हाईस्कूल जयरामपुर मैदान से भव्य और विशाल बिहपुर विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा सह बाईक जुलूस निकाला गया। जिसमें बिहपुर समेत खरीक और नारायणपुर प्रखंड के भी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं संग आमजन भी बाईक और पीछे बैठा व्यक्ति हाथ तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुए।

यात्रा के दौरान जहां भारत माता की जय के नारे लग रहे थे। भीवहीं डीजे द्वारा बज रहे रष्ट्रीय गीत हम जीएगें और मरेगें ए वतन तेरे लिए, ये आन तिरंगा है-ये शान तिरंगा है-मेरी जान तिरंगा है आदि गीत पूरे माहौल को राष्ट्रीयता व देशप्रेम के जज्बे की भावना से ओतप्रोत कर रहा था। वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा माहौल पूरी तरह उत्सवी बना रहा है। वहीं विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि हमे जब भी जनम मिले, भारत ही वतन मिले। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रौ.गौतम कुमार, बिहपुर विस संयोजक दिनेश यादव और बीएलए वन ई.कुमार गौरव ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा सह बाईक जुलूस जयरामपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण से सुबह साढे बजे से शुरू हुआ। जो यहां से शुरू होकर सहोरी, मड़वा, औलियाबाद, झंडापुर, बिहपुर बाजार और थाना होते हुए सोनवर्षा, बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर और गौरीपुर होते हुए नरकटिया में शहीद संदीप शर्मा के स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस तिरंगा यात्रा में रूपेश रूप, चंद्रकात चौधरी, दिलीप सिंह, बाल्मिकी मंडल, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, रंजीत गुप्ता अजय उर्फ माटो, लालमोहन समेत सैकडों की संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top