BUSINESS

एसएंडपी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रेटिंग को बढ़ाकर किया ‘बीबीबी’

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 14 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्‍स ने गुरुवार को भारत की साख एक पायदान बीबीबी-‘ से बढ़ाकर ‘बीबीबी’ कर दी है। एजेंसी ने महंगाई पर अंकुश लगाने वाले बेहतर मौद्रिक नीति उपायों के साथ मजबूत आर्थिक वृद्धि का हवाला देते हुई भारत की रेटिंग बढ़ाई है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्‍स ने जारी एक बयान में कहा कि भारत की दीर्घकालीन ‘सॉवरेन’ साख को ‘बीबीबी-‘ से बढ़ाकर ‘बीबीबी’ और अल्पकालिक रेटिंग को ‘ए-3’ से बढ़ाकर ‘ए-2’ कर दिया है। दीर्घकालिक रेटिंग की बात करें, तो फिलहाल परिदृश्य स्थिर है। भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी टैरिफ का असर प्रबंधित किए जा सकने वाले दायरे में होगा। एजेंसी ने कहा कि भारत व्यापार पर अपेक्षाकृत कम निर्भर है और इसकी लगभग 60 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि घरेलू खपत से आती है। हालांकि, अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, लेकिन 50 फीसदी शुल्क (यदि लगाया जाता है) से वृद्धि पर कोई बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है।

एजेंसी ने मजबूत आर्थिक वृद्धि, राजकोषीय मजबूती के लिए राजनीतिक प्रतिबद्धता और महंगाई को काबू में लाने के लिए बेहतर मौद्रिक नीति उपायों का हवाला देते हुए 19 साल बाद भारत की रेटिंग बढ़ाई है। भारत की रेटिंग को निम्नतम निवेश स्तर ‘बीबीबी-‘ से बढ़ाने वाली एसएंडपी पहली वैश्विक रेटिंग एजेंसी है। एजेंसी ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है…पिछले पांच-छह साल में सरकारी खर्च की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।’

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top