HimachalPradesh

आईपीएस रोहित मालपानी को सौंपा गया एसपी साइबर क्राइम का अतिरिक्त कार्यभार

फाइल फ़ोटो : हिमाचल सरकार

शिमला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में एक प्रशासनिक बदलाव करते हुए 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी रोहित मालपानी को पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) शिमला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। रोहित मालपानी वर्तमान में जुन्गा स्थित प्रथम एचपीएपी बटालियन के कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार को गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

इससे पहले साइबर क्राइम शाखा का कार्यभार एएसपी दिनेश शर्मा के पास था। शर्मा को अतिरिक्त रूप से यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब सरकार ने यह दायित्व रोहित मालपानी को सौंप दिया है।

साइबर अपराध के मामले हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन ठगी, डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग और डेटा चोरी जैसी घटनाएं लगातार पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं।

रोहित मालपानी प्रदेश पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अपनी कड़े अनुशासन तथा सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में हिमाचल पुलिस ने साइबर ठगी के कई मामलों में कार्रवाई कर पीड़ितों को लाखों रुपये लौटाए हैं। इन कार्रवाइयों ने साइबर पुलिस की सक्रियता को दर्शाया है। अब माना जा रहा है कि रोहित मालपानी के नेतृत्व में यह शाखा और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगी और साइबर अपराधों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top