


अमेठी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के विभिन्न स्थानों से अलग-अलग तारीखों में चोरी हुई अथवा गायब हुए 75 मोबाइल फोन की अमेठी पुलिस द्वारा रिकवरी कर ली गई है जिनकी शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी । मोबाइल फोन को रिकवर करते हुए उनके मालिकों को पुलिस कार्यालय बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि जिले की सर्विलांस एवं शॉर्ट टीम के संयुक्त प्रयास से विभिन्न कंपनियों के 75 खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। इस मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 25 हजार रुपए है , जिसे उनके मालिकों को बुलाकर उनकी सुपुर्द किया गया।
अपने मोबाइल फोन खो जाने के बाद वापस पुनः प्राप्त करने की खुशी सभी 75 मोबाइल फोन धारकों में दिखी। सभी लोगों ने अपने मोबाइल फोन को फिर से वापस प्राप्त करने की खुशी जाहिर करते हुए अमेठी पुलिस का को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन खो जाने के बाद उन्हें दोबारा प्राप्त होने की उम्मीद नहीं थी, किंतु अमेठी पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता से उन्हें उनका मोबाइल फोन दोबारा प्राप्त हो सका है। इसके लिए अमेठी पुलिस काे बहुत-बहुत धन्यवाद है।
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
