
मीरजापुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के नदिनी चौकी अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की पहचान सीमा देवी (40) पत्नी लाल बहादुर के रूप में हुई है। उसकी बड़ी बेटी संगीता ने बताया कि भोर में जब उसने मां के कमरे का दरवाजा खोला तो साड़ी के फंदे से पंखे के हुक से लटकता शव देखकर दंग रह गई। मृतका का पति तीन माह पहले गांव आया था और गुजरात के सूरत में रहकर नौकरी करता है। सीमा देवी दो बेटों और दो बेटियों की मां थी, जबकि उसका मायका तीन किलोमीटर दूर दुगरहां गांव में है।
मौके पर पहुंचे मृतका के पिता रामकरन ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में चौकी प्रभारी गणेश पांडेय का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
