HimachalPradesh

इंडस ग्लोबल स्कूल नेरचौक में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

इंडस ग्लोवल स्कूल नेरचौक में स्वतंत्रता दिवस मनाते बच्चे।

मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के नेरचौक स्थित इंडस ग्लोबल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं तिरंगे रंगों की पोशाक पहनकर भारत की एकता और गौरव का प्रतीक बने।

स्कूल की प्रधानाचार्या कृष्णप्रीत ने बताया कि स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत गाए, देशभक्ति से ओत- प्रोत नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किए और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जैसे – तिरंगा बनाना, राष्ट्रीय चिन्हों में रंग भरना तथा उन्हें आकर्षक ढंग से सजाना।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या कृष्णप्रीत ने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें जिम्मेदार एवं आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top