
धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला नशा तस्कर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना डमटाल के तहत छन्नी में रीता देवी की परचून की दुकान पर छापामारी के दौरान 22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने रीता देवी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि रीता देवी का परिवार लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा है। उसका बेटा और पोता भी नशे के काले कारोबार में जेल में हैं। महिला का बेटा मोहनलाल उर्फ कालू तीन बार जेल जा चुका है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि मोहनलाल पर पहला केस वर्ष 2017 में दर्ज हुआ, जब उससे 1.53 ग्राम हेरोइन मिली। 2020 में उससे 123.04 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस साल मार्च में फिर 10.45 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया।
वहीं रीता के पोते अभिषेक पर भी दो मामले दर्ज हैं। 2020 में वह अपने पिता के साथ पकड़ा गया। 2023 में उससे 1.100 किलोग्राम हेरोइन और 13 लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद हुए। वह भी सजा काट रहा है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
