
मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर चार नेला में बुधवार बीती रात सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गई। वार्ड नंबर चार नेला के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि बीती रात नेला वार्ड के उप गांव कल्यार गांव भरौण डाकघर दुदर की निवासी कौशल्या देवी पत्नी गोपाल उर्फ पालु का सांप के काटने से निधन हो गया है।
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात कौशल्या जब अपने कमरे के अंदर ही थी, वहीं पर आकर सांप ने उसे काट लिया। इसका पता चलते ही परिवारजन उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए। लेकिन सांप का जहर उसके शरीर में फैल गया था, डाक्टरों के उपचार के बावजूद भी वीरवार सुबह करीब छह बजे उसका देहांत हो गया है।
राजेंद्र मोहन ने बताया कि कौशल्या देवी एक अत्यंत गरीब परिवार से संबंधित थी। उनके दो बेटे हैं। राजेंद्र मोहन ने बताया कि बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सांप आदि घरों व गोशालाओं में घुस जाते हैं, इसलिए लोग सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए अपना और अपने परिवार का बचाव करें। उन्होंने मुतक कौशल्या की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की है और शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
