Bihar

मोतिहारी के कई रेस्टोरेंट व होटल पर हुई छापेमारी,मिले बासी और फंगस लगे खाघ पदार्थ

खाघ पदार्थ निरीक्षण करते एसडीएम व डीएसपी

पूर्वी चंपारण,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोतिहारी शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट व होटलो में दूषित भोजन परोसे जाने की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कारवाई की है।

सदर एसडीओ श्वेता भारती और सदर डीएसपी दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व फुड इंस्पेक्टर की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए गुरूवार को कई रेस्टोरेंट व होटलो में छापेमारी की और यहां परोसे जाने वाले खाघ पदार्थो की गुणवत्ता की जांच की है।

छापेमारी के दौरान शहर के राजा बाजार स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के किचन से बड़ी मात्रा में सड़ी हुई खाद्य सामग्री बरामद की गई। वही चांदमारी चौक स्थित साईं रेस्टोरेंट के किचन में फंगस लगा चिकन और अन्य दूषित खाद्य पदार्थ मिले है। जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।साथ ही अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के किचेन व स्टोर को सील कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की सूचना मिलते ही शरण कॉम्प्लेक्स स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के दुसरे आउटलेट को संचालक द्धारा बंद कर दिया गया और मौके से संचालक फरार हो गये।डीएसपी के अनुसार संचालक की तलाश की जा रही है।इसके साथ ही अधिकारियो की टीम ने मीनाबाजार के यमुना होटल व मधुबन छावनी स्थित गेलार्ड होटल में भी छापेमारी की,यमुना होटल में भोजन खुले में रखा पाया गया वही गेलार्ड में मिठाई फ्रेश मिले लेकिन वहां हाइजेनिक की कमी देखी गई।

सदर एसडीओ ने खाघ पदार्थ बेचने वाले सभी दुकानदारो को स्पष्ट चेतावनी देते कहा कि दूषित भोजन परोसने वालों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।आगामी दिनों में शहर के अन्य रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और फास्ट फूड स्टॉल्स पर भी छापेमारी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top