
शिमला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में ठियोग और देहा थाना पुलिस टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो युवकों को चिट्टे (हेरोइन) की खेप सहित दबोचने में सफलता हासिल की है।
पहली कार्रवाई में ठियोग थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान शिमला की ओर से आ रही एक गाड़ी (नंबर-एच.पी.09बी.1777) को ठियोग बाइपास के समीप रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 4.540 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वाहन चला रहा युवक तुषार पनाइक निवासी गांव कुड़ी, डाकघर ग्रावह, तहसील कोटखाई, जिला शिमला का रहने वाला बताया गया है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई देहा थाना पुलिस ने की। पुलिस टीम गनोग के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक लाल रंग की मारुति 800 (नंबर-सी.एच.01वी.6680) वहां पहुंची। जांच के दौरान कार से 1.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। कार चला रहा युवक राजीव चौहान निवासी गांव दिशौली, डाकघर मड़ावग, तहसील चौपाल, जिला शिमला का रहने वाला है। पुलिस ने उसे भी तुरंत हिरासत में ले लिया।
दोनों मामलों में पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों आरोपी किस नेटवर्क से जुड़े हैं और नशे की खेप कहां से लाते थे।
एस.एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि नशे के खिलाफ मिशन क्लीन-भरोसा अभियान लगातार जारी है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और तेज की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
