Uttrakhand

एसएसपी ने किया शहीद मंगु सिंह वर्मा की मूर्ति का अनावरण

मूर्ति का अनावरण करते हुए

हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । 14 अगस्त 2013 को डकैती डालने आए अपराधियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए गंगनहर कोतवाली के जांबाज सिपाही सुनित नेगी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । इसके साथ ही सन 2000 में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान शहीद मंगु सिंह वर्मा की मूर्ति का भी अनावरण हरिद्वार पुलिस कप्तान ने किया।

गुरुवार को रुड़की पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबारेल ने गंगनहर कोतवाली के बाहर सन 2000 में शहीद हुए उप निरीक्षक मंगू सिंह वर्मा की मूर्ति का अनावरण हवन पूजन के बाद किया इसके साथ ही 2013 में शहीद हुए सुनित नेगी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसएसपी ने कहा कि दोनों शहीदों का अदम्य साहस हम सबके लिए प्रेरणा है। सभी पुलिसकर्मियों को उनसे प्रेरित होकर पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का अंजाम देना चाहिए। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने भी सुनित नेगी की कर्तव्य परायणता को याद किया।

इससे पूर्व चौक पर हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद भटनागर ने किया। इस अवसर पर शहीद कांस्टेबल सुनित नेगी की पत्नी रितु नेगी, मां मनोरमा नेगी, बेटा हर्ष नेगी ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान सीओ नरेंद्र पंत,सीओ मंगलौर विवेक कुमार, कोतवाली गंगनहर प्रभारी आरके सकलानी, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव, मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार,राजेश रस्तोगी, विकास त्यागी, प्रमोद भटनागर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top