
शिमला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) शिमला सुशील ठाकुर ने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से गुरूवार को आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पांच लाख एक हजार रुपये का चेक भेंट किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करने और त्वरित जन सेवाएं प्रदान करने के लिए अनेक नवोन्मेषी कदम उठा रही है। डिजिटलाइजेशन पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। विभिन्न जन सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
सुशील ठाकुर ने महालेखाकार कार्यालय की विभिन्न पहलों की जानकारी दी।
इस दौरान विधायक हरीश जनारथा, डीएजी संदीप डावर, सिविल ऑडिट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष कुमार, महासचिव अक्षय चौहान और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
