
शिमला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरूवार को राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलंग में जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ किया। यह महोत्सव 16 अगस्त तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल कला और संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी दूरगामी प्रभाव डालेगा।
इस बार का जनजातीय महोत्सव विशेष है क्योंकि प्रदेश में पहली बार किसी उत्सव का आयोजन ‘जीरो वेस्ट’ थीम के साथ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल पूरे हिमाचल के लोगों को जिम्मेदारी से उत्सव मनाने के लिए प्रेरित करेगी। आयोजन के दौरान पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अनेक नवोन्मेषी पहल की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला की कला और संस्कृति विशिष्ट व अनूठी है और इस महोत्सव के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं और विरासत से परिचित होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय महोत्सव हमारी संस्कृति और विरासत के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश और प्रदेश लगातार इससे प्रभावित हो रहे हैं। लाहौल-स्पीति भी इससे अछूता नहीं है और यहां सामान्य से अधिक वर्षा होना चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा के समय हर संभव राहत प्रदान कर रही है और केन्द्र सरकार के सहयोग से बादल फटने जैसी घटनाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन भी किया जा रहा है।
सुक्खू ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण बन रहा है। यहां के पारंपरिक उत्पादों को ‘हिम-ईरा’ ब्रांड के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उदयपुर उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) चरण-3 के तहत लगभग 36.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पांच पुलों का शिलान्यास भी किया। इन पुलों में चौखंग नाले पर 9.93 करोड़ रुपये से बनने वाला 35 मीटर का स्टील ट्रस पुल, चिनाब नदी पर 9.46 करोड़ रुपये से बनने वाला 49 मीटर डबल लेन स्टील ट्रस पुल, किशोरी नाले पर 17.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 22 मीटर आरसीसी-टी बीम पुल, तेलिंग नाले पर 13.35 करोड़ रुपये से बनने वाला 76 मीटर आरसीसी बीम पुल और मोरिंग नाले पर 1.89 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 22 मीटर का आरसीसी बीम पुल शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक अनुराधा राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और महोत्सव की जानकारी साझा की। उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का भी उल्लेख किया और जिला की विकासात्मक आवश्यकताओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री के साथ शिमला से विधायक हरीश जनारथा व सुरेश कुमार मौजूद रहे, जबकि केलंग से तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, उपायुक्त किरण भड़ाना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
