
कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । नामी कंपनियों के लोगो की नकल कर जूते और बैग बेचने के आरोप में कोलकाता पुलिस की एनफोर्समेंट ब्रांच ने गुरुवार को बऊबाजार इलाके में छापेमारी की। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर थाने से मिली शिकायत के आधार पर की गई।
पुलिस ने रवींद्र सरणी स्थित दो दुकानों में छापा मारकर नामी ब्रांड के नकली लोगो लगे जूते और बैग बरामद किए। दोनों दुकानों के मालिकों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की एक नामी कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अचानक यह कार्रवाई की। छापे के दौरान दुकानों से भारी मात्रा में नकली जूते और बैग जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस यह जांच कर रही है कि ये नकली सामान कहां से लाए जा रहे थे और इसमें और कौन-कौन शामिल है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
