Jammu & Kashmir

सेंट मैरी इन्फैंट कॉन्वेंट स्कूल ने भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस तिरंगा रैली के साथ मनाया

जम्मू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेंट मैरी इन्फैंट कॉन्वेंट स्कूल (एसएमआईसीएस) के छात्र और कर्मचारी आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस को एक उत्साही तिरंगा रैली के साथ मनाने के लिए आज सड़कों पर उतरे। देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम में स्कूल समुदाय ने एयरपोर्ट रोड, नरवाल पेन स्थित अपने परिसर से सतवारी क्षेत्र में क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय (जेडईओ) तक मार्च किया।

जीवंत जुलूस में तिरंगे झंडों का सागर था, जिसमें छात्र और शिक्षक उत्साहपूर्वक देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। रैली का नेतृत्व प्रिंसिपल शीतल एंथोनी ने किया। अन्य कर्मचारी और छात्र गर्व से बड़े भारतीय झंडे ले जैडईओ कार्यालय पहुंचे जहां प्रिंसिपल एंथोनी और छात्रों ने सम्मान और सद्भावना के संकेत के रूप में जोनल शिक्षा अधिकारी को एक गुलदस्ता भेंट किया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top