
सोनीपत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत
विकास परिषद गन्नौर शाखा द्वारा गुरुवार को सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत नव ज्योति
शिक्षा सदन में ललित परिधान प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप अध्यक्ष
संदीप सिंघल ने की। दीप प्रज्वलन व राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ
हुआ।
प्रतियोगिता
में 17 स्कूलों के 73 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें कक्षा पांचवीं तक के छात्र शामिल
थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सैनिक, पुलिस, परी, राधा-कृष्ण, मीरा, वैज्ञानिक, स्पाइडरमैन,
स्वामी विवेकानंद और चंद्रयान जैसे रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया।
बच्चों ने मंच
पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक आभा गर्ग व कार्टूनिस्ट राजेंद्र वर्मा रहे।
संचालन भावना जग्या और महिला संयोजिका इंदु त्यागी ने किया। सभी प्रतिभागियों को मेडल
देकर सम्मानित किया गया। परिणामों
में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से प्रयास जूनियर, गायत्री विद्यापीठ व जनता वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर हैप्पी चाइल्ड इंटरनेशनल स्कूल, स्वामी
चेतना व जनता स्कूल रहे। तृतीय स्थान नव ज्योति शिक्षा सदन, चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल,
हैप्पी चाइल्ड इंटरनेशनल स्कूल, प्रयास जूनियर व लिटिल एंजेल स्कूल को मिला।
सांत्वना
पुरस्कार किड्स प्ले वेल्ली, बाल भारती स्कूल, वंडर वर्ल्ड स्कूल, अच जी खूबी राम,
दुर्गा स्कूल, चाइल्ड केयर इंटरनेशनल स्कूल व प्रयास इंटरनेशनल स्कूल को मिले। आयोजन
में मनीषा जैन, निशि पाहुजा, दीपिका जिंदल, स्वाति चौहान, योगेश कौशिक, विकास भगवती,
नरेंद्र पतंजलि, तरुण प्रताप त्यागी, कृष्ण जिंदल सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र
कौशिक, कुसुम सैनी, संजय कौशिक और एनसीसी टीम ने सहयोग दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
