Uttrakhand

आंचल ने बनाया रिकार्ड, अप्स एंड डाऊन इग्लिश वर्णमाला में पाया प्रथम स्थान

आंचल सहगल

हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । तीर्थनगरी हरिद्वार की आंचल सहगल ने रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया है। आंचंल सहगल ने यह उपलब्धि इंडिया बुक आफॅ रिकार्ड में दर्ज की है। उनको यह सम्मान अप्स एंड डाऊन इग्लिश वर्णमाला के शब्दों को लिखने के लिए दिया गया। यह रिकार्ड उन्होंने एक मिनट में 33 शब्द लिखकर हासिल किया है, जबकि इससे पूर्व विश्व रिकार्ड 29 शब्दों का था।

बता दें कि आंचल सहगल तीर्थनगरी के प्रतिष्ठित व समाजसेवी परिवार सहगल परिवार की वधु हैं। उनकी इस उपलब्धि से तीर्थनगरी का गौरव बढ़ा है। उनकी इस उपलब्धि का समाचार मिलने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। आंचल सहगल ने बताया कि उनकी बचपन से ही कुछ नया करने की ललक थी। लेखन कार्य को उन्होंने काफी समय से करना शुरू किया था, जिसकी परिणति यह हुई की उन्होंने अपनी मेहनत व परिजनों के आशीर्वाद से यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top