Uttrakhand

मकान मे लाल निशान लगाने का विरोध, नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

भीम आर्मी ने दिया गायपन

हल्द्वानी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व मेज्ञं ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से रेल मंत्री को नाम प्रेषित किया गया।

ज्ञापन मे मांग की गई कि हल्द्वानी लालकुआं जनपद नैनीताल उत्तराखंड में अमृत योजना के अंतर्गत रेलवे द्वारा बड़ी तादाद में मकान में नापतोल के बाद लाल निशान लगाए जा रहे हैं। इसके बाद लाल निशान लगे मंदिरों मस्जिदों व आवासीय मकानों दुकानों को ध्वस्त भी किया जाएगा। जिस जगह पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं, वहां पर लगभग 50 साल से लोग निवास करते आ रहे हैं और वे लोग गरीबी रेखा से भी नीचे जीवन यापन करने वाले लोग हैं जो कि इस स्थान से हटकर अन्य स्थान पर आश्रय बनाने योग्य नहीं है, यदि इन्हें इस स्थान से हटाया गया तो आत्महत्या के अतिरिक्त उनके सामने कोई विकल्प नहीं है।

ज्ञापन देने वालों में नफीस अहमद खान, सिराज अहमद, जीवन चंद्र आर्य, फ़िरोज़ खान, राजकुमार निवेश, नवीन मूलनिवासी, महेश चंद्रहरीश लोधी,आर्य, महेश चंद्र, मोहम्मद सलीम, जीतराम, गोविन्द राव, राजू राजभर, वसीम अहमद, तस्लीम अहमद, मोहम्मद अबरार, चंदा, मुन्नी देवी, सुशीला देवी, सायरा, फकीरन, आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top