Uttar Pradesh

यूपी विधानसभा में योगी की कानून व्यवस्था की सराहना करने पर सपा विधायक पूजा पाल पार्टी से निष्कासित

सदन में बाेलती विधायक पूजा पाल

लखनऊ, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पार्टी की विधायक पूजा पाल को निष्कासित कर दिया है। यह निर्णय तब आया है जब ​उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा में विधायक पूजा पाल ने सदन की कार्यवाही में शामिल होते हुए अपने संबोधन में योगी सरकार में कानून व्यवस्था की सराहना की थी। उनके इस बायन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निष्कासन का पत्र जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि सपा विधायक पूजा पाल ने सदन कार्यवाही के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की। मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी और ने नहीं सुनी।

आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री योगी की ओर भरोसे से देखता है। ‘मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया’। मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता। जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।

इससे पूर्व समाजवादी पार्टी ने अपनी ही पार्टी के रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय, अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह और अयाेध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह को निष्कासित किया था। इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते यह फैसला लिया गया था। इसी तरह कौशाम्बी की चायल से विधायक पूजा पाल को गुरूवार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top