Haryana

सोनीपत: स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर स्कूलों में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम

सोनीपत:स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत  करते नन्हें कलाकार
सोनीपत:स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत  करते नन्हें कलाकार

सोनीपत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को

स्कूलों में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम किए गए। प्रयास इंटरनेशनल स्कूल की प्रातःकालीन

सभा आयोजित की गई ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अमित बत्रा और ट्रस्टी कृतिका जैन

मुख्य अतिथि रहे। प्रधानाचार्य सुरेंद्र छाबड़ा और उप-प्रधानाचार्या दीपमाला ने कार्यक्रम

में सहयोग दिया, जबकि मुख्य निदेशिका डॉ. सुनीरा जैन और रुचिका बत्रा ने विद्यार्थियों

को देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेरित किया।

सभा की शुरुआत

गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। इसके बाद देशभक्ति गीत, कविताएं, मूक नाटिका

और अन्य प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया।

गायत्री विद्यापीठ बसंत विहार गन्नौर में स्वतंत्रता दिवस

के साथ जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने विभिन्न भूमिकाएं निभाकर दोनों

उत्सवों को जीवंत कर दिया।

विद्यालय का वातावरण श्रीकृष्ण भक्ति और भारत माता की जय

के नारों से गूंज उठा। बच्चों की तैयारियों में शिक्षकों मोनिका, सीमा, निशा, डिंपल,

सुमन, प्रिया, मनीष, रुचिका, तमन्ना और कीर्ति ने विशेष योगदान दिया।

प्रधानाचार्य शकुंतला कौशिक ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता

दिवस और जन्माष्टमी के महत्व पर विस्तार से बताया।

उन्होंने स्वतंत्रता को बनाए रखने

का संकल्प लेने और जीवन में श्रीकृष्ण की तरह विपदाओं से न डरते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा

दी। इन आयोजनों ने विद्यार्थियों में देशभक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिकता

का संदेश गहराई से पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top