
– केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हर संभव सहायता का दिया भरोसा
नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा मार्ग पर बादल फटने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। कई मकानों को नुकसान हो गया है। लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ मार्ग कट गए हैं। बचाव अभियान जारी है। इस घटना को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से फोन पर बात की। उसके बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की।
गुरुवार को मीडिया सेंटर में मीडिया से घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि चोसिटी क्षेत्र में भीषण बादल फटा है, जिससे बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है, बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। मेरे कार्यालय को नियमित अपडेट मिल रहे हैं, हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशासन चिकित्सा उपचार के लिए हेली-रेस्क्यू की भी व्यवस्था करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
