West Bengal

शोक संतप्त परिवार से मिले बीडीओ, कहा-ख़तरनाक मकानों की होगी पहचान

जनप्रतिनिधियों के साथ बात करते बीडीओ प्रशांत बर्मन

जलपाईगुड़ी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में चारदीवारी गिरने से दो बच्चों की मौत के बाद ब्लॉक प्रशासन सतर्क हो गया है। ब्लॉक प्रशासन ने ख़तरनाक मकानों की पहचान जल्द शुरु करेगी गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बीडीओ प्रशांत बर्मन ने यह बात कही।

दरअसल, मंगलवार रात राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी के पघलुपाड़ा गांव में पड़ोसी की चारदीवारी गिरने से तीन वर्षीय मधुमिता महंत और डेढ़ वर्षीय देबयान महंत की मौत हो गई थी। घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।

राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन गुरुवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके के घर पहुंचे। उनके साथ बिन्नागुरी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुद्दीन अहमद और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी थे। बीडीओ ने परिवार के सदस्यों से बात की और उन्हें सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी पहल पर परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।

बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए ब्लॉक व जिला प्रशासन क्षतिग्रस्त या खतरनाक मकानों व दीवारों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने की पहल करेगी। ताकि यह हादसा दोबारा न हो।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top