
हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए श्यामपुर थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 02 ट्रैक्टर, 2 ट्रॉली व 01 बाइक बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार निवासी शिव कुमार पुत्र आशाराम चौहान ने 12 अगस्त को अपनी ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी होने के संबंध में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान मुखबिर से चोरों की सूचना मिलने पर पुलिस ने दो संदिग्ध को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना वाहन चोरी की बात कबूली।
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबड के जंगलों से चोरी की थाना श्यामपुर एवं कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चुराई गई 02 ट्रैक्टर व ट्रॉलियां व चोरी की घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की। पुलिस मामले में एक अन्य वांछित की तलाश में जुटी है।
आरोपितों ने अपने नाम पते पंकज सैनी निवासी ग्राम मीरा सराय, हीरा नगर कालोनी थाना कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा उप्र, उम्र 24 वर्ष व दिव्यांशु कुमार निवासी ग्राम ढक्का करमचंद थाना धामपुर जिला बिजनौर उप्र, उम्र 23 वर्ष बताए। जबकि फरार आरोपित का नाम पता विकाश कुमार उर्फ विक्की पुत्र मदनपाल सिंह निवासी उदेरेवाला ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ.प्र. बताया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
